Tuesday, 19 December 2017

क्या मूल्यों पर आधारित राजनीति अब कभी नहीं दिखेगी?

गुजरात चुनाव के द्वारा देश ने राजनीति का साम दाम दंड भेद सब देख लिया। सत्ता हासिल करने की ललक में किस प्रकार की घटिया से घटिया चीज़ों का सहारा लेना पड़ता है यह भी इस चुनाव से पता चल गया। एक बात तो साफ हो गयी कि देश में मूल्यों पर आधारित साफ-सुथरी राजनीति विलुप्त होने के कगार पर है। यदि कोई राजनीति में उतरना चाहता है तो उसे अपने उसुल, आदर्श किनारे रखने पड़ेंगे।

हालांकि राजनीति को गुजरात चुनाव के परिदृश्य में देखा जाए तो विपक्ष नेता के रुप में उभर रहे राहुल गांधी ने कुछ हद तक मुद्दों पर आधारित राजनीति करने की कोशिश की जो भाजपा के लिए गले की फांस साबित हुई। उन्होंने विकास से लेकर बेरोज़गारी, कपास, किसान, आदिवासी इत्यादि ज्वंलत मुद्दों पर भी सवाल किए लेकिन वह सांप्रदायिकता और मोदी फैक्टर की लहर के आगे इन मुद्दों को लंबे समय तक टिका नहीं पाए।

सवाल यह उठता है कि क्या यही राजनीति है? दुनिया के सबसे मज़बूत लोकतंत्र मे शुमार होने वाले लोकतंत्र के लिए इस प्रकार की राजनीति शोभा देती है? क्या यह हमारे लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही बड़ा खतरा नहीं है?


2 comments:


  1. In case you're a vintage fan and have an adoration for old classic motion pictures, putlockers is what you ought to think about attempting. An amazing alternative to putlocker, this site has a rich assortment of films and TV arrangement. Their database is updated each day. This makes individuals a regular client of the site. Other than vintage motion pictures, you can always discover the freshest release which you can search by kinds, nations, IMDb ratings or years. To make it easy for you to perceive what's slanting, you can visit the segment of featured motion pictures. It is easy to stream media content here as you don't require to be an enlisted client of IceFilms.

    ReplyDelete

ज़िंदगी सड़क किनारे की..

पिछले कई वर्षों में हमारे देश ने दुनिया में अपना नाम और कद दोनो ऊंचा किया है़, विकास के नाम पर ऊंची ऊंची आलीशान इमारतें, चौड़ी-चौड़ी ...