मेडिकल साइंस का अविष्कार करने वाले पहले शख्स 'अबू अली सीना '
अबू अली सीना का पूरा नाम अली अल हुसैन बिन अब्दुल्लाह इब्न सीना था। यह इस्लामिक जगत के महान दार्शनिक और मेडिकल साइंस क प्रथम वैज्ञानिक थे। इनका जन्म बुखारा में हुआ था मात्र १० साल की आयु में इन्होने पूरा क़ुरआन याद कर लिया था।
एक बार बुखारा क सुल्तान नूह इब्न मंसूर बीमार हो गए किसी भी हकीम की दवा कारगर साबित नहीं हुई तब केवल १८ साल की उम्र में बू अली सिना ने उनका इलाज किया। जब सुल्तान ठीक हो गए तो उन्होंने खुश होकर इब्न सिना को एक लाइब्रेरी खुलवा कर दी। इब्न सीना बहुत ही तेज़ दिमाग के थे उन्होंने बहुत जल्द ही पूरा पुस्तकालय छान मारा और ज़रूरी जानकारी इकठ्ठा कर ली और महज २१ वर्ष की आयु में अपनी पहली किताब लिख डाली। उन्होंने सबसे पहले पानी के द्वारा बीमारियों के फैलने का पता लगाया। anotomy की खोज उन्होंने ही की।
उनकी किताब अल कानून चिकित्सा की एक मशहूर किताब है जिसका अनुवाद बहुत सी भाषाओं में हो चुका। है। 19 वीं शताब्दी के अंत तक 'अल कानून ' यूरोप की यूनिवर्सिटीज में पढाई जाती थी। उन्होंने लगभग 46 किताबें लिखी हैं जिनमे गणित की 6 किताबे आज भी मौजूद हैं। उन्होंने मुख्य रूप से इन विषयों पर किताबें लिखीं - एस्ट्रोनॉमी , अल्केमी (alchemy),जियोग्राफी और जियोलॉजी , साइकोलॉजी , इस्लामिक थिओलोजी, लॉजिक, मैथमैटिक्स, फिजिक्स और पोएट्री।
उनकी वैज्ञानिक सेवाओं को देखते हुए यूरोप में उनके नाम से डाक टिकट भी जारी किये।
Interesting..
ReplyDeleteQuran Sharif has all aspects of life..
ReplyDeleteQuran Sharif has all aspects of life..
ReplyDeleteAbsolutely
DeleteInteresting..
ReplyDelete