Friday, 10 March 2017

exit poll

समाजवादी पार्टी बिना पेंदी के लोटे  सामान 


जिस तरह एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सपा की जो बौखलाहट दिखाई पड़  रही है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है के समाजवादी विचारधारा को एक नया आयाम देने वाली ये पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है। मुलायम सिंह
 ने अपनी सत्ता की डोर अखिलेश को थमाते समय सोचा भी नई होगा के उनका पुत्र होने के बावजूद अखिलेश इतनी बचकानी हरकत करेंगे। जिस बुआ को उन्होंने अपनी सभी चुनावी सभाओं में कोसा उसी बुआ से वो गठबंधन करने को तैयार हो गए. हंसी आती है यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री पर। अरे कम से कम रिजल्ट आने तक का इन्तिज़ार कर लेते। जब अखिलेश ने अपने पिता को दरकिनार कर राहुल का हाथ थामा था तो लगा था के शायद 2 युवा सोच मिलकर राजनीति में नया बदलाव लाएं लेकिन अब तो ऐसा लगता है के अखिलेश चंद सालों में समाजवादी पार्टी की लुटिया डुबो देंगे ठीक उसी तरह जिस तरह राहुल ने कांग्रेस की डुबोई है। इससे एक सन्देश और मिलता है कि राजनीति के लिए  युवा नेतृतव की जगह पुराना अनुभव ही ज़्यादा बेहतर होता है.
चलिए फिर भी हम कल का इन्तिज़ार करते हैं. .. पता ही चल जाएगा यूपी का भविष्य। ..  

2 comments:

  1. He said this..because no one wants President rule..so it better to make with coalition.. Akhilesh is very good cm..so I wish his government..and rahul is inexperienced...he deserve a chance to prove his abilities...all d best..

    ReplyDelete
  2. He said this..because no one wants President rule..so it better to make with coalition.. Akhilesh is very good cm..so I wish his government..and rahul is inexperienced...he deserve a chance to prove his abilities...all d best..

    ReplyDelete

ज़िंदगी सड़क किनारे की..

पिछले कई वर्षों में हमारे देश ने दुनिया में अपना नाम और कद दोनो ऊंचा किया है़, विकास के नाम पर ऊंची ऊंची आलीशान इमारतें, चौड़ी-चौड़ी ...