Monday, 13 March 2017

U.P. ELECTION RESULT



उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल जाने से यूपी के मुसलमान ऐसा डरे हुए हैं जैसे अभी तक एक इस्लामी हुक़ूमत थी हमारे प्रदेश में और अभी अभी उसका खात्मा हुआ है. अरे भई दूसरी सरकारों ने मुसलमानो के लिए क्या कर दिया ?? क्या 15 सालों में यूपी में दंगे नहीं हुए ?? क्या 15 सालों में बेकसूर नहीं मारे गए ?? क्या इन 15 सालों में शिक्षा स्तर बढ़ गया ?? क्या इन 15 सालों में मुसलमानो को खूब नौकरियाँ मिल गईं ?? अरे मुसलमान कल भी खोमचे लगाता था आज भी लगाता है।  कल भी पंचर बनाता था आज भी बनाता है। तो क्या फर्क पड़ता है ?? कोई भी आये कोई भी जाये। बस तुम हराम हलाल, देवबंदी बरेलवी की बहस में लगे रहो, अपनी गलतियों का ठीकरा अल्लाह के सिर पर फोड़ते रहो..... अरे अल्लाह भी सोचता होगा के कैसे निकम्मे हो गए हमारे बन्दे जो ख़ुशी का क्रेडिट अपनी मेहनत को और दुःख  का क्रेडिट अपनी कमियों के बजाये मुझे दे देते हैं।

6 comments:

ज़िंदगी सड़क किनारे की..

पिछले कई वर्षों में हमारे देश ने दुनिया में अपना नाम और कद दोनो ऊंचा किया है़, विकास के नाम पर ऊंची ऊंची आलीशान इमारतें, चौड़ी-चौड़ी ...